दुमका(DUMKA): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चकलता मोड़ से टाटा सूमो में 135 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टाटा सूमो में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पश्चिम बंगाल दुमका के शिकारीपाड़ा के रास्ते बिहार जाने वाला है. सूचना पर अवर निरीक्षक आशीष भारद्वाज अपनी टीम के साथ दुमका सिउड़ी मार्ग के चकलता मोड़ में वाहन चेकिंग कर टाटा सुमो को रोका. सूमो का नम्बर बिहार का है. जांच किया तो पाया कि टाटा सुमो के सीट के नीचे चैंबर बनाकर शराब की बोतल भर कर रखी गई है. जब उसका आकलन किया गया तो 135 लीटर अंग्रेजी शराब निकली. शराब एवं गाड़ी को जप्त करते हुए चालक एवं साथ चल रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. वाहन का चालक संदीप कुमार ग्राम हरमंडल टोला थाना बेलदौर एवं दूसरा व्यक्ति लक्ष्मण कुमार जो गाड़ी का मालिक एवं शराब माफिया है ग्राम चुकती थाना मानसी, जिला खगड़िया के रहने वाले हैं. ये लोग शराब को लेकर बिहार जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध अवर निरीक्षक आशीष भारद्वाज के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 101/ 24 धारा 272, 275, 292, 317(5) एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 47 (A) के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट: पंचम झा