दुमका (DUMKA): दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. बरमसिया गांव में एक अनियंत्रित हाईवा ने पहले एक कार में टक्कर मारी उसके बाद भागने के क्रम में एक ऑटो को टक्कर मार दिया. घटना में ऑटो सवार एक बालक और एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला भिलाइपानी गांव की रहने वाली थी, जबकि 12 वर्षीय मृत बालक का नाम विमल मुर्मू है. जो शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सहरजोरी गांव का रहने वाला था. विमल अपनी मां सावित्री टुडु के साथ छात्रवृत्ति लेकर अपने घर वापस लौट रहा था. इस दुर्घटना में विमल की मां सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल को मोहल पहाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दुमका - रामपुरहाट सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी पाकर शिकारीपाड़ा सीओ राजूकमल मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर रोड जाम समाप्त करवाया. सीओ ने मृतक के आश्रित को दस हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया. बाद में सीओ घायल महिला सावित्री टुडु को देखने मोहल पहाड़ी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि घायल महिला के इलाज में आए खर्चे प्रसासनिक स्तर से वहन किया जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा