देवघर(DEOGHAR):देवघर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राय कंपनी मोड़ के पास स्थित HDFC बैंक के मेन ब्रांच में अचानक आग लग गई. जिसने भयावह रुप ले लिया. देखते ही देखते आग की लपटों और धुंआ की चपेट में पूरी बिल्डिंग आ गई.
HDFC बैंक के मेन ब्रांच में लगी आग
जिसके बाद गार्ड ने इसकी सूचना अधिकारियों के दी. तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग में कम्प्यूटर, फर्नीचर, प्रिंटर सहित लाकों की संपत्ति खाक हो गई. इस अलगली में लगभग 10 लाख रुपये की नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं कर्मचारियों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई है.
10 लाख की संपत्ति राख
बैंक में आग लगने की घटना बीती देर रात की है. लेकिन बैंक अधिकारियों ने इस मामले को दबाने की कोशिश की. आग लगने की वजह से आज बैंक को बंद रख कर मरम्मत का काम कराया जा रहा है. इधर बैंक अधिकारी भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. बैंक के बगल में ही एक होटल है, जहां के यात्रियों ने आगलगी की घटना का वीडियो बनाया गया था.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+