दुमका(DUMKA):दुमका में एक बार फिर मंगलवार के दिन रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां मसलिया थाना क्षेत्र के गोलबंधा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.
अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसा
आपको बताएं कि मृतक की पहचान मसलिया के पिपरा निवासी स्नेल किस्कु और जामा के खटंगी निवासी ओवेक सोरेन के रूप में हुई है. दोनों दोस्त थे. वही आपको बता दे कि दोनों बिना हेलमेट के ही गाड़ी चला रहे थे. जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. यदि उन्होंने हेलमेट पहना होता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी.
बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत
वही घटना की सूचना मिलने है मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौप दिया गया.
हेलमेट पहना होता तो बच सकती थी जान
जानकारी के अनुसार स्नेल किस्कू के पिता की मौत के बाद वह खटंगी में अपने मामा के घर रहता था. गांव के ओवेक सोरेन से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों अक्सर रात को कहीं निकल जाते और अगली सुबह लौट कर अपने घर आ जाते थे. सोमवार की रात भी दोनों मसलिया में ही रहने वाले अपने एक दोस्त से मिलने गए और रात में उसी के घर रूक गए. मंगलवार को दोनों बाइक से खटंगी लौट रहे थे. अभी दर्दनाक घटना हुई.
पुलिस कर रही है पूरे मामले की तहकीकात
ग्रामीणों ने दोनों का शव देखने के बाद पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही मसलिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक गौतम राय मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. हादसे में स्नेल का एक पैर भी कट गया. स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई पहचान नहीं सका.
टक्कर मारने वाले की अब तक नहीं हो सकी है पहचान
वहीं पुलिस को स्नेल की जिंस में एक पर्चा मिला, जिसमें किसी का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. पुलिस ने उस नंबर पर फ़ोन किया तो परिजन से बात किया. इसके बाद परिजन ने थाना जाकर शव की शिनाख्त की. मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट पंचम झा