दुमका(DUMKA): वर्तमान समय मे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. शासन एवम प्रसासन द्वारा आए दिन सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जाता है. गांधीगिरी के सहारे लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है. इसके बाबजूद दुर्घटना से सड़के रक्त रंजित हो रही है और लोग जान गवां रहे है कुछ दुर्घटनाएं ऐसी होती है जिसे सुनकर बरबस लोगों के मुंह से निकल जाता है कि ऊपर वाले ने क्रूर मजाक किया है.
बुझ गया दो घरों का चिराग
ऐसा ही एक सड़क हादसा जामताड़ा जिला के फतेहपुर में मंगलवार की रात घटित हुई. दुर्घटना के शिकार दुमका जिला के जामा थाना के ताराजोरा निवासी उदय और पिंटू हुए. दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी. पिंटू ने जामताड़ा अस्पताल में दम तोड़ा तो उदय ने धनबाद अस्पताल में.
जानकारी के अनुसार ताराजोरा निवासी नवल किशोर खिरहर और अजय खिरहर सहोदर भाई हैं. दोनों भाई को एक एक लड़का था। नवल के पुत्र का नाम उदय कांत तो भूतपूर्व सैनिक अजय के पुत्र का नाम पिंटू कुमार था. इस प्रकार उदय और पिंटू चचेरा भाई था.
11 मार्च को उदय तो 12 मार्च को पिंटू की होनी थी शादी
बड़े अरमान के साथ नवल ने अपने पुत्र उदय कांत की शादी 11 मार्च को दुमका जिला के तालझारी थाना के हेठतीनपरा गांव में तय हुई थी, जबकि अजय के बेटे पिंटू की शादी जामा थाना के हल्दीपट्टी गांव में 12 मार्च को होनी थी. घर मे उत्सवी माहौल था. दोनों भाई की शादी का आमंत्रण कार्ड छप चुका था. कार्ड सगे संबंधियों तक पहुचाया जा रहा था. पिंटू और उदय मंगलवार को बहन के पास शादी का कार्ड लेकर बाइक से पहुचा था. शाम होने के कारण बहन ने दोनों भाई को रोका भी, लेकिन दोनों भाई यह कहकर निकल गए कि बहुत सारा काम बांकी है. लेकिन यहां तो नियति को कुछ और ही मंजूर था. फतेहपुर पेट्रोल पंप में बाइक में पेट्रोल लेने के बाद दोनों भाई सड़क पार करने का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए जामताड़ा अस्पताल ले जाया गया. उदय की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद पहुचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि इलाज के दौरान पिंटू ने जामताड़ा अस्पताल में अंतिम सांसे ली. दोनों के शव गांव आने का इंतजार है, लेकिन जो भी इस घटना को सुन रहे है उनकी आंखें नम हो जा रही है.
जामा से अजय तिवारी के साथ दुमका से पंचम झा की रिपोर्ट