दुमका (DUMKA): दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के कमारदुधानी के पास रविवार को रिफायन लदा ट्रक पलट गया. घटना में चालक और खलासी बाल बाल बच गए लेकिन घटना के बाद रिफायन से भरा टीन लूटने को होड़ मच गई. भीड़ को देख कर चालक और खलासी भी घटना स्थल से भाग खड़ा हुए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुचीं और बचे रिफायन से भरा टीन को लूटने से बचाया. लूट के बाद कई ग्रामीण दुकानदारों से रिफायन का टीन खरीदने का आग्रह करते हुए नजर आए.
पश्चिम बंगाल से बिहार के बांका जा रहा था ट्रक
जानकारी के अनुसार रिफायन लदा ट्रक पश्चिम बंगाल के कुल्टी से दुमका के रास्ते बिहार के बांका जिला के पुनसिया जा रहा था. कमारदुधानी के पास ट्रक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर पलट गई. देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और रिफायन से भरे टीन की लूट होने लगी.
जितना टीन आया लेकर चलते बने लोग
भीड़ में शामिल लोगों के हाथ में जितना टीन आया लेकर चलते बने. यहां तक मार्ग से गुजर रहे बाइक चालकों ने भी उनका साथ दिया. करीब आधा घंटे के अंदर ग्रामीणों ने अधिकांश टीन पर हाथ साफ कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद हो रही लूट को बंद कराया. बचे हुए सामान की देखरेख के लिए चौकीदार को बैठा दिया गया.
रिपोर्ट. पंचम झा