दुमका(DUMKA): 2 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित झारखंड मुक्ति मोर्चा का झारखंड दिवस इस वर्ष बेहद खास होगा. पिछले वर्ष परिस्थितियों कुछ ऐसी उत्पन्न हुई की पार्टी इस दिवस को बेहतर तरीके से नहीं माना पाई थी. उसकी भरपाई इस बार होगी. इस बार राज्य में सरकार भी अपनी है. यह कहना है दुमका विधायक बसंत सोरेन का. खजुरिया स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा 2 फरवरी को आयोजित झारखंड दिवस कार्यक्रम को काफी गंभीरता से लेती है. मंच से पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा संदेश दिया जाता है जो पूरे झारखंड में जन जन तक पहुंचता है.
केंद्र के पास बकाया राशि के मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय सुना सकते है सीएम
एक सवाल के जवाब में बसंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार का केंद्र के पास राशि बकाया है. बार-बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा बकाए राशि की मांग की जा रही है.सीएम ने दिल्ली जाकर भी अपनी बातों को रखा है. उम्मीद है कि इस वर्ष 2 फरवरी के मंच से ठोस निर्णय सीएम द्वारा सुनाया जाएगा. विधायक बसंत सोरेन ने कहा की पार्टी हमेशा हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ती है. हमेशा हमने मांगने का काम किया है, लेकिन जब किसी को देने में कोई परेशानी होती है तो उसे लड़ कर लेना भी झारखंड मुक्ति मोर्चा भली भाती जानती है.
सीता सोरेन की घर वापसी के सवाल पर क्या कहा बसंत सोरेन ने
सीता सोरेन की घर वापसी के सवाल पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि इस मुद्दे पर कुछ पुख्ता कहना मुश्किल होगा. हमारे पास ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. कोई अप्रोच ना तो सीता सोरेन के द्वारा किया गया है और ना ही हम लोगों के द्वारा.
झारखंड दिवस संताल परगना प्रमंडल के लोगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं
ज्ञात हो की 2 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा झारखंड दिवस मनाया जाता है. प्रमंडल स्तरीय इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर बाद होती है जो देर रात तक चलता है. मंच पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित संथाल परगना प्रमंडल के सभी विधायक मौजूद रहते हैं. अपने जनप्रिय नेता को सुनने संथाल परगाना प्रमंडल के सभी 6 जिलों से काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. झारखंड दिवस संथाल परगना प्रमंडल के लोगों के लिए किसी उत्सव से काम नहीं होता, जिसका इंतजार सालों भर बेसब्री से लोग करते हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा