दुमका(DUMKA): दुमका जिला के उग्रवाद प्रभावित शिकारीपाड़ा प्रखंड के हिरणसिंघा गांव में अवैध कोयला खदान का डोजरिंग करने कल जिला खनन टास्क फोर्स की टीम पहुचीं थी, जिसे ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. स्थानीय लोगों ने जिला खनन टास्क फोर्स की टीम पर पथराव भी किया था, जिसमे डीएमओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी थी.
इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को स्थल से ही गिरफ्तार किया था, जिसे आज दुमका कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गए युवक का नाम रजाउल अंसारी है जो शिकारीपाड़ा थाना के बांकीजोर गांव का रहने वाला है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन ने इसकी जानकारी दी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका