दुमका(DUMKA): वर्ष 1970 में बॉलीवुड में एक फ़िल्म आयी थी महल. देवानंद और आशा पारेख अभिनीत इस फिल्म का एक गाना सुपर हिट हुआ था. किशोर कुमार और आशा भोंसले की आवाज में गाना का बोल है- ये दुनियां बाले पूछेंगे, मुलाकात हुई, क्या बात हुई. ये बात किसी से ना कहना फल्म रिलीज होने के 53 वर्ष बाद आज दुमकावासी इस गाने को गुनगुना रहे हैं. इसे गुनगुनाने की वजह आप भी जानने को बेताब होंगे. चलिए बताते हैं वजह.
आज अचानक सीता सोरेन शिबू सोरेन आवास पहुंची
दरअसल झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू और दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन ने परिवार और पार्टी से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने दुमका लोकसभा सीट से सुनील सोरेन का टिकट काटकर सीता सोरेन को प्रत्याशी बना कर मैदान में उतार दिया.झामुमो में रहते सीता सोरेन का आशियाना दुमका के खिजुरिया स्थित शीबू सोरेन आवास रहा, लेकिन बीजेपी जॉइन करने के बाद जब सीता सोरेन दुमका पहुंची तो शीबू सोरेन आवास के बदले किराए के घर में रहना शुरू की.
पढ़ें मीडिया वालों से सीता सोरेन ने क्या कहा
मीडिया की जानकारी के अनुसार बीजेपी जॉइन करने के बाद गुरुवार को पहली बार सीता सोरेन शीबू सोरेन आवास पहुंची.आवास पर छोटे देवर सह मंत्री बसंत सोरेन भी मौजूद थे. आवास से निकल कर जब मीडिया ने सवाल किया तो सीता सोरेन ने कहा कि कोई खास नहीं, आवास है तो आना ही होगा. मेरा ही आवास है, खड़े रहकर बनवाएं है. बड़े बुजुर्ग से पूछ लीजिए, पता चल जाएगा. कल नॉमिनेशन है उसकी तैयारी कर रहे है. यहां आप मीडिया वालों से मुलाकात हो रही है. जब उनसे पूछा गया कि मंत्री बसंत सोरेन भी आवास में ही हैं तो क्या उनसे भी मुलाकात हुई? सीता ने कहा कि हां उनसे भी मुलाकात हुई, जो बात हुई वो बताने की नहीं है.
मंत्री बसंत सोरेन ने भी मीडिया के किसी सवाल का जबाब नहीं दिया
शुक्रवार को सीता सोरेन नॉमिनेशन करने वाली है और आज अचानक खिजुरिया स्थित शीबू सोरेन आवास पहुंच गयी. आवास में मंत्री बसंत सोरेन से मुलाकात और बात भी स्वीकार्य कर रही है,लेकिन क्या बात हुई यह बताने को तैयार नहीं. वैसे इस मुलाकात पर मंत्री बसंत सोरेन भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए. इस मुलाकात से चर्चा का बाजार गर्म है. नॉमिनेशन से पूर्व क्या गुरुजी से आशीर्वाद लेने सीता आवास पहुंची थी या फिर अपनी पुरानी यादों को समेट कर आवास से वापस लौट गई? वैसे गुरु जी फिलहाल दुमका में नहीं हैं. कहीं इस आवास दौरा के राजनीतिक मायने तो नहीं? क्योंकि कल सीता का नॉमिनेशन है और आज शाम तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दुमका पहुंचने वाले हैं. वैसे आवास में मौजूद मंत्री बसंत सोरेन ने भी मीडिया के किसी सवाल का जबाब नहीं दिया.
रिपोर्ट-पंचम झा