दुमका(DUMKA): रविवार को जीसेससी सीजीएल की परीक्षा हुई. जिसमें तीसरा पेपर लीक होने की पुष्टि होने पर जेएसएससी द्वारा तीसरे पेपर की परीक्षा रद्द कर दी गयी. पेपर लीक मामले को लेकर झारखंड की उपराजधानी दुमका के छात्र आक्रोशित हैं. इसके विरोध में सोमवार को शहर में दो जगहों पर पुतला दहन किया गया. आदिवासी क्रांति सेना द्वारा पोखरा चौक पर सीएम एवं जेएसएससी अध्यक्ष का पुतला फूंका तो छात्र समन्वय समिति द्वारा एसपी कॉलेज के सामने जेएसएससी अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया. छात्र द्वारा पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने एवं दोषी के खिलाफ आर्थिक दंड के साथ साथ कानूनी कार्यवाई की मांग की गई.
सीएम के नाम डीसी को सौपा एक ज्ञापन
आदिवासी क्रांति सेना द्वारा सीएम के नाम डीसी को एक ज्ञापन भी सौपा गया. जिसमें 28 जनवरी को सम्पन्न प्रथम एवम द्वितीय पत्र की परीक्षा रद्द करने के साथ साथ 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा को भी रद्द करने की मांग की गई है. ब्लैकलिस्टेड एजेंसी को हटा कर दूसरे एजेंसी द्वारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई है. छात्रों ने यह भी कहा कि परीक्षा को सीबीटी मोड में लिया जाए.
छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम, निखिल मुर्मू, मुकेश आरडीएक्स टुडू, राजीव बास्की ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया. छात्र समन्वय समिति का कहना है कि छात्र हित में कार्रवाई नहीं की गयी तो समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी. मौके पर विजय टुडू, शगुन किस्कु, संजीव मुर्मू, आशीष हेंब्रम, मोहन मुर्मू, अमन सोरेन, जायल मुर्मू, मुकेश हंसदा, किशन लाल मरांडी, बाबूराम मरांडी, माइकल टुडू, चुन्नू हंसदा, सुधीर सोरेन, इग्नियस हंसदा, राकेश सोरेन, अजय हेंब्रम, दीपक मरांडी, मुकेश आरडीएक्स टुडू, सीमांत हांसदा, निखिल मुर्मू, प्रेम हांसदा, शिव सोरेन, श्रीलाल मुर्मू, मार्टिन किस्कू, मुकेश चंद्र सोरेन, जॉन इमानुएल सोरेन, संदीप मुर्मू, लवकिशोर टुडू, आर्यन टुडू, सुनिता सोरेन, पल्लवी मरांडी, विकाश शाह, पोषित पंडित, प्रीतम मंडल, सुभाष किस्कू, राजकिरण टुडू, अमित मरांडी, विष्णु किस्कू, सनी बेसरा आदि सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे.
रिपोर्ट : पंचम झा