दुमका(DUMKA):पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुरूप छात्र समन्वय समिति ने दुमका के दिग्घी स्थित सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ताला बंद कर दिया.विश्वविद्यालय द्वारा नीड बेस्ड सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर यह कार्रवाई की.छात्र समन्वय समिति की मांग है कि विश्वविद्यालय के पत्रांक 17/24 के अनुसार नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द किया जाए.
प्रबंधन के मनमानी रवैया पर फूटा छात्रों का गुस्सा
वहीं छात्र नेता का कहना है कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा 18 विषयों के लिए 273 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिसमें तय रोस्टर का घोर उलंघन किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन उसे रद्द करते हुए पुनः सही रोस्टर के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया करें. इसके साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया में एसटी, एससी, ओबीसी को दरकिनार कर सीट बंटवारा किया गया जो यहां के मूलवासी आदिवासी की अवेहलना करते हुए नियुक्ति हेतु आवेदन निकाला गया.विश्वविद्यालय उसमें सुधार कर झारखंड पात्रता परीक्षा के बाद नियुक्ति प्रक्रिया निकाले.
आक्रोशित छात्रों को समझाने कुलपति भी पहुंचे, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पाई
इसके साथ छात्र समन्वय समिति के छात्र नेताओं ने कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अपनी मनमानी रवैया के कारण बिना रोस्टर पालन कर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया है जिसके विरोध स्वरूप तालाबंदी किया गया है.आक्रोशित छात्रों को समझाने कुलपति भी पहुंचे, लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पाई.
रिपोर्ट-पंचम झा