देवघर(DEOGHAR):दूषित वातावरण में स्वस्थ समाज और कुपोषण मुक्त जिला कैसे बने इसको लेकर आज उपायुक्त ने जागरूकता रथ को रवाना किया.दरअसल 2018 से प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष 9 से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा आयोजित हो रही है.इसी के तहत देवघर समाहरणालय में भी पोषण जागरूकता रथ को उपायुक्त विशाल सागर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस दौरान उपस्थित महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति संकल्प भी दिलाया गया.
ऐसे लोगों को जागरूक करेगा रथ
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जन समुदाय तक स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता संबंधित जानकारी और इसका प्रचार हो इसके लिए पोषण पखवाड़ा आयोजित की जाती है।खासकर गर्भावस्था,शिशु, बचपन और किशोरावस्था के समय क्या आहार लें या किस प्रकार से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है.
गर्भवती महिला को अपने स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखना है इसको लेकर जागरुक करेगा
यह रथ जिला के विभिन्न पंचायत, गांव,हाट बाजार में जाकर खासकर महिलाओं के पोषण स्वास्थ्य एवं देखभाल संबंधित जानकारी देगा, जिससे गर्भावस्था के दौरान कैसे एक महिला को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है इसकी जानकारी देगा, साथ ही शिशु के स्वास्थ्य से जुड़ी बातों को लेकर भी जागरुक करेगा.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+