☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

दुमका : ॐ ट्रेवल्स के मालिक से रंगदारी मांगने समेत कई मामलों का एसपी ने किया खुलासा

दुमका : ॐ ट्रेवल्स के मालिक से रंगदारी मांगने समेत कई मामलों का एसपी ने किया खुलासा

दुमका (DUMKA) : दुमका के समाहरणालय स्थित एसपी सभा कक्ष में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान ॐ ट्रेवल्स के मालिक से रंगदारी मांगने सहित 3 अलग-अलग मामलों का उद्भेदन किया गया. दरअसल दुमका शहर के न्यू बाबुपाडा निवासी ॐ ट्रेवल्स के मालिक महेश कुमार नारनोलि को अज्ञात अपराधियों द्वारा फोन कर रंगदारी की मांग की गई थी. नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी थी. इस बाबत 12 अप्रैल 2024 को महेश कुमार नारनोली ने नगर थाना में लिखित शिकायत की थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था. कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

पूछताछ के क्रम में स्वीकारा अपना अपराध

जिसके बाद टीम द्वारा 27 अप्रैल 2024 को हंसडीहा थाना क्षेत्र के दुधानी, ठाढ़ी खसिया एवं जरमुंडी थाना क्षेत्र के डोमनाडीह से कुल 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में सभी ने अपना अपराध स्वीकार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में से नगर थाना क्षेत्र के नेशनल स्कूल के पीछे का रहने वाला मुकेश कुमार मांझी तथा जरमुंडी थाना क्षेत्र के सुनील वैद्य, नितिन कुमार यादव एवं सावन कुमार सिंह का नाम शामिल है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो फर्जी सिम, एक मोबाइल, एक देशी पिस्तौल, दो देशी पिस्तौल का मैगज़ीन, पांच राउंड जिंदा कारतूस तथा एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

जेल से निकल कर व्यावसायिक वाहनों से लूटपाट करता था नीतीश और सावन

वहीं एक अन्य मामले का उद्वेदन करते हुए एसपी ने बताया कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के डोमनाडीह का रहने वाला नीतीश कुमार कुछ दिन पूर्व जेल से छुटकारा आया है. वह अपने अन्य साथियों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. सूचना पर एक टीम गठित कर उसके घर पर छापेमारी की गई, जहां से दो युवक भागने लगा. तलाशी लेने पर नीतीश कुमार यादव के बिस्तर के नीचे से एक लोडेड देशी पिस्तौल तथा एक अलग से मैगजीन बरामद हुआ. जबकि सावन कुमार सिंह की कमर से लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ. उसके पॉकेट से एक अतिरिक्त जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. सावन कुमार सिंह 8 साल हत्या के केस में जेल में बंद था जो छूट कर बाहर आया था. नीतीश कुमार यादव भी हंसडीहा में कोई हत्या केस में जेल से छूटकर बाहर आया था. दोनों अन्य साथियों के साथ मिलकर एक गिरोह बना लिया था जो व्यावसायिक वाहनों से आए दिन छिनतई करने का काम करता था. इन लोगों द्वारा जरमुंडी थाना क्षेत्र के घोरटोपी मोड़ के पास 14 फरवरी 2024 और 20 फरवरी 2024 को दो मछली लोड पिकअप वैन की लूट की गई थी. इस गिरोह द्वारा कुछ दिन पूर्व हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुर्माहाट में चदरा लोड पिकअप वाहन को लूटने का प्रयास किया गया था. गंगवाड़ा एवं सरैयाहाट जंगली मोड़ के पास भी गाड़ियों से लूटपाट का प्रयास किया गया था.

जामा थाना के टेपरा नदी से बरामद महिला के शव मामले का भी हुआ खुलाशा

वहीं एक अन्य कांड का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल 27 अप्रैल को जामा थाना क्षेत्र के मधुबन गांव के पास टेपरा नदी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था. उस वक्त उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. बाद में उसकी पहचान मधुबन निवासी कमली मरांडी के रूप में हुई. उसके भाई राजेंद्र मरांडी ने शव की पहचान करते हुए आशंका जताई कि प्रेम प्रसंग में बहन की हत्या की गई हो, क्योंकि कमली का शिकारीपाडा थाना क्षेत्र के भाल पहाड़ी निवासी बबलू मुर्मू से प्रेम संबंध था. इस बाबत राजेंद्र ने जामा थाना में लिखित आवेदन भी दिया था. उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

रिपोर्ट . पंचम झा

Published at:28 Apr 2024 04:32 PM (IST)
Tags:jharkhand newsjharkhand news todaytoday jharkhand newsaaj ka jharkhand newsjharkhand today newsjharkhand breaking newsjharkhandtop newsbreaking newsjharkhand latest newslatest newsranchi newscrime news jharkhand crime dumka crime news dumka breaking news latest news dumka latest news dumka trending news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.