दुमका(DUMKA): झारखंड विधान सभा का बिगुल कभी भी बज सकता है. तमाम राजनीतिक दल जोर शोर से चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा निकाला गया है तो झामुमो द्वारा मंईयां सम्मान यात्रा. सभी का मकसद बस एक ही है कि आम जनता तक पहुच कर अपनी बातों को रखना और चुनाव में वोट देकर विजयी बनाने की अपील करना.
साहेबगंज से हुई परिवर्तन यात्रा की शुरुवात
संताल परगना प्रमंडल के साहेबगंज से केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह द्वारा परिवर्तन यात्रा की शुरुवात की गई है. हर प्रखंडों तक परिवर्तन यात्रा रथ पहुचने के साथ ही जिला स्तर पर सभा आयोजित की जाएगी. दुमका के आउटडोर स्टेडियम में 30 सितंबर को परिवर्तन सभा का आयोजन होना है जिसमें मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रहा है.
परिवर्तन यात्रा रथ पर सवार होकर शिकारीपाड़ा पहुचीं सीता सोरेन
इसी कड़ी में परिवर्तन यात्रा रथ पर सवार होकर भाजपा नेत्री बुधवार की शाम शिकारीपाड़ा पहुचीं. वैसे तो बुधवार को शिकारीपाड़ा में भाजपा का परिवर्तन सभा भी होना था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को शिरकत करना था, लेकिन भारी बर्षा के कारण बाबूलाल मरांडी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. वहीं कल देर शाम परिवर्तन रथ के साथ पहुचीं सीता सोरेन ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा की सिद्धांत और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.
सीता सोरेन ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, हर मोर्चे पर बताया विफल
सीता सोरेन ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा भाजपा के लाभ को लेकर नहीं है बल्कि इसके माध्यम जनता को जागरुक किया जा रहा है. उन्हें समझाया जा रहा है कि अब झारखंड में सत्ता परिवर्तन जरूरी है. झारखंड में लगभग 5 वर्षों से हेमंत सोरेन की सरकार चल रही है. अपने वादों को पूरा करने में सरकार विफल साबित हुई है. न युवाओं के हित में कोई काम हुआ और न ही किसानों के हित में.
सरकार महिलाओं या किसी जरूरतमंदों का कोई हित नहीं कर पाई. अगर सरकार ने किसी को लाभ पहुंचा है तो वह सिर्फ अपनों का. मुख्यमंत्री से लेकर अन्य मंत्री सभी जेल जा रहे हैं. सीएम बेक पर बाहर निकले हैं. एक मंत्री तो अभी भी जेल की हवा खा रहे हैं.
वोट बैंक बढ़ रहा है इसलिए नहीं दिख रहा घुसपैठ
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी क्षेत्र में घुस कर लव और लैंड जिहाद कर रहे हैं. झारखंड सरकार अपने वोट बैंक के लिए उन्हें बढ़ावा दे रही है. सरकार का वोट बैंक बढ़ रहा है इसलिए उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठ नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार को उखाड़ फेंकना इस क्षेत्र के लिए और यहां की जनता के लिए अत्यंत आवश्यक हो गया है.
रिपोर्ट: पंचम झा