दुमका(DUMKA): दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोजंबा गांव के समीप सोमवार को भाई को राखी बांधने के लिए मायके जा रही 20 वर्षीय रेबू देवी की स्कार्पियो की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं बाइक चालक पति मुकेश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे से नाराज लोगों ने तीन घंटे तक दुमका-भागलपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. शव कब्जे में लेने गए रामगढ़ थाना के सहायक अवर निरीक्षक राम लखन पाल के साथ अभद्रता की गई. वीडियो व तस्वीर लेने वालों के साथ भी हाथापाई की गयी. मृतका जरमुंडी के ठेकचाघोंघा गांव की रहने वाली थी.
दो साल पहले ही रेबू की शादी जरमुंडी के सहारा के पथरी महेशलिटी गांव के मुकेश कुमार के साथ हुई थी. दोपहर को वह पति के साथ बाइक से भाई कोे राखी बांधने के लिए मायके जा रही थी. दोनों ने नोनीहाट बाजार में राखी और मिठाई खरीदी. इसके बाद बाइक से मायके जा रही थी. गोजंबा के पास स्कार्पियों ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने पति को अस्पताल भेजने के बाद मार्ग जाम कर दिया. दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई. जाम की सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेने का प्रयास किया. रामगढ़ और हंसडीहा थाना की पुलिस ने तीन घंटे की अथक मेहनत के बाद जाम समाप्त कराया.
रिपोर्ट: पंचम झा