दुमका(DUMKA):दुमका जिला के शिकारीपाड़ा प्रखंड में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ.समापन कार्यक्रम गंदरकपुर पंचायत आयोजित किया गया. जिसमे शिकारीपाड़ा के प्रभारी पदाधिकारी के तौर पर डीआरडीए डायरेक्टर जावेद इदरशी, बीडीओ एजाज आलम,सीओ कपिल देव ठाकुर, सीडीपीओ रंजना कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा के साथ कई लोग शामिल हुए.कार्यक्रम स्थल पर तमाम सरकारी विभाग के स्टाल लगाए गए थे.
अबुआ आवास के 600 आवेदन प्राप्त हुए जबकि 50 आवेदन पेंशन योजना के थे
वहीं कार्यक्रम में अबुआ आवास के 600 आवेदन प्राप्त हुए जबकि 50 आवेदन पेंशन योजना के थे. पेंशन योजना के आठ आवेदन को ऑन द स्पॉट स्वीकृति प्रदान किया गया, साथ ही साइकिल सहित कई अन्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मौके पर ही प्रदान की गई. अधिकारियों ने ग्रामीणों को पूरे कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके अधिकारी
अधिकारियों ने कहा कि बगैर आपकी मदद के सरकार की योजना धरातल पर नहीं उतर सकती, झारखंड सरकार के द्वारा जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है उसकी जानकारी आप प्रखंड और अंचल कार्यालय से प्राप्त करें और उसका लाभ जरूर उठाएं.इस मौके पर गन्दरकपुर पंचायत के लोगों द्वारा अधिकारियों के लिए एक स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया था.जिसमें तमाम पदाधिकारी ढोल और नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकते नजर आए. खुशनुमा माहौल में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिकारीपाड़ा में संपन्न हुआ.
रिपोर्ट-पंचम झा