दुमका(DUMKA):रविवार को दुमका के पुराना समाहरणालय परिसर में झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की दुमका जिला इकाई की बैठक हुई.बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष निर्मला किस्कू ने की.बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में पोषण सखी सरीक हुई. प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास एवं प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि बैठक में शामिल हुए.बैठक के दौरान पोषण सखियों ने एक सुर से आगामी लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दबाने का निर्णय लिया.
झारखंड सरकार ने बगैर किसी पूर्व सूचना के पोषण सखी की सेवा समाप्त कर दिया
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार ने बगैर किसी पूर्व सूचना के पोषण सखी की सेवा समाप्त कर दिया. दो साल बीत गए लेकिन सरकार कोई विचार नहीं कर रही है. सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार लोक सभा चुनाव के पहले पोषण सखी की सेवा फिर से बहाल नहीं करती है, तो लोक सभा चुनाव में पोषण सखी नोटा का बटन दबाएंगी.
2 हजार पोषण सखियां नोटा का बटन दबा कर सरकार को मुंह तोड़ जबाब देंगी
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की ना तो राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार हमारी मांगों पर विचार कर रही है राज्य सरकार केंद्र सरकार के पाले में मामला फेंक रही है, कोई भी सरकार पोषण सखी की समस्या का समाधान नहीं कर रही है इसलिए जिले की लगभग 2 हजार पोषण सखियां नोटा का बटन दबा कर सरकार को मुंह तोड़ जबाब देंगी.
रिपोर्ट-पंचम झा