दुमका (DUMKA) : झारखंड के साहिबगंज में श्रद्धा हत्याकांड की पुनरावृति से जनमानस आक्रोशित है. साहेबगंज के बोरियो में रुबिका पहाड़िन की हत्या के बाद उसके शव को 22 टुकड़ों में बांटा गया था. घटना को अंजाम कोई और नहीं बल्कि उसके पति दिलदार द्वारा दिया गया. घटना उजागर होने के बाद से ही पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए पति सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है. लेकिन इस घटना को लेकर एक तरफ जहां आम जनमानस आक्रोशित हैं, वही संथाल परगना प्रमंडल के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति भी गर्म हो गई है. इसी कड़ी में भाजपा द्वारा सोमवार को दुमका (बोरियो) में रूबिका हत्याकांड को लेकर उग्र आंदोलन करने का फैसला लिया है.
आंदोलन को लेकर सुरक्षा बढ़ी
मृतिका के परिजनों ने इस निर्मम हत्या के तमाम आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. वहीं इस घटना के विरोध में सोमवार को भाजपा द्वारा बोरियो में आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई है. पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के नेतृत्व में आयोजित आंदोलन में पहाड़िया कार्यकर्ता शामिल होंगे. आंदोलन स्थल पर पूर्व विधायक ताला मरांडी, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रेणुका मुर्मू शामिल होंगे. पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के नेतृत्व में एक टीम पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लेगी वही इस घटना के उजागर होने के बाद पुलिसिया कार्यवाही की जानकारी के लिए बोरियो थाना प्रभारी से भी बात करेंगी. घटना के बाद एहतियातन पुलिस ने बोरियो में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. सभी संवेदनशील स्थानों पर आईआरबी और जिला पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई है. वरीय अधिकारी भी साहिबगंज में कैंप कर रहे हैं. पुलिस की पैनी नजर भाजपा के आंदोलन पर रहेगी कि कहीं यह आंदोलन हिंसक रूप ना ले ले.
क्या था मामला
शनिवार की शाम को बोरियो संताली के आंगनबाड़ी के पास एक बोरे में शव होने की सूचना बोरियो थाना पुलिस को मिली. उसके बाद पुलिस ने वहां से एक बोरे में टुकड़ों में काटकर रखा गया रुबिका का शव बरामद किया. हालांकि उसमें सिर गायब था. जांच के क्रम में दबोचे गए दिलदार ने शव की पहचान अपनी पत्नी रुबिका के रूप में की है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार की देर शाम जिले के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी घटनास्थल पहुंचे थे. शनिवार की सुबह संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन मंडल भी पहुंच कर पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं. डीआईजी ने एसपी के साथ घटनास्थल पर जाकर वहां का मुआयना किया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका रूबीका का पूरा परिवार शनिवार की सुबह से ही बोरियो थाना मैं बैठे हैं. पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए आरोपी पति दिलदार और उसके परिवार के कई सदस्यों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका