दुमका(DUMKA):दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने एक महिला की हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार 13 दिसम्बर को शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लौरी पहाड़ी गांव के समीप रेल पटरी पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था. मृतिका के दोनों हाथ बंधे हुए थे.जिससे स्पष्ट हो रहा था कि महिला की हत्या की गई है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने महिला की शिनाख्त मरियम मराण्डी के रूप में की, जो पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के दमगी - बरमसिया गांव की रहने वाली थी. इधर शव की पहचान होते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
दो जिलों से मामला जुड़ा होने की वजह से पुलिस के लिए यह केस थोड़ा पेचीदा था
आपको बताये कि पुलिस के लिए यह केस थोड़ा पेचीदा था, क्योंकि मामला दो जिलों से जुड़ा था. मृतका पाकुड़ जिला की रहने वाली थी, जबकि उसका शव पश्चिम बंगाल की सीमा पर दुमका जिले के लौरी पहाड़ी गांव के नज़दीक मिला था. पुलिस ने मृतका के परिवार वालों से पूछताछ की तो पता चला कि 12 दिसम्बर को मरियम पाकुड़िया प्रखण्ड के गणपुरा पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, उसके पास 70 हज़ार रुपये भी थे, जिससे वह अपने बेटे के लिए बाइक खरीदना चाहती थी.बाद में पता चला कि उसका शव रेल पटरी पर मिला.
मरियम का शेखाउद्दीन मियां उर्फ शेखा से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जांच के क्रम में पुलिस ने मृतका के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला तो पता चला कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चितरा गड़िया गांव के शेखाउद्दीन मियां उर्फ शेखा से कई बार बातें हुई थी. लगभग डेढ़ वर्ष से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. 12 दिसंबर को भी शेखाउद्दीन ने मरियम को अपने पास बुलाया और फिर वे दोनों बाइक से मसानजोर डैम घूमने चले गए. लौटने में क्रम में अंधेरा होने पर शेखा मरियम को अपने गांव के नजदीक एक तालाब के किनारे ले गया.वे दोनों वहां बैठकर बातचीत करने लगे, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्से में शेखा ने उस पर मुक्के से हमला कर दिया, जिसमे वह बेहोश हो गई. बेहोश होने के बाद शेखा उसके 70 हज़ार रुपए निकाल लिया और रेल की पटरी पर ले जाकर सुला दिया. साथ ही उसके दोनों हाथ बांध दिए.थोड़ी देर में जब ट्रेन आई तो मरियम उसके चपेट में आ गई. यह आश्वस्त होने के बाद कि मरियम की मौत हो गई है, शेखा अपने घर लौट आया.
12 दिसंबर को आरोपी शेखा ने मरियम को मिलने के लिए बुलाया था
वहीं इस पूरे मामले पर शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि शेखाउद्दीन पेशे से जमीन का कारोबारी है. वह मरियम के गांव में भी जाकर भी काम करता था. इसी दौरान दोनों संपर्क में आए. डेढ़ वर्षो से दोनों का प्रेम संबंध चल रहा था. 12 दिसंबर को शेखा उसे मिलने के लिए बुलाया था. जहां वह 70 हज़ार रुपये लेकर पहुंची थी. बाद में किसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई, और योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, रुपए के मामले में बताया कि घटना के दो - तीन बाद शेखा दुर्घटना का शिकार हो गया था, जिसके इलाज में 45 हज़ार रुपए खर्च हो गए, अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने मृतिका के थैला में रखे आधारकार्ड और मोबाइल चितरा गड़िया तालाब से बरामद किया.
रिपोर्ट-पंचम झा