दुमका (DUMKA): बिहार में शराबबंदी क्या हुई, शराब तस्करों की चांदी हो गयी. शराब की खेप बिहार पहुचाने का सबसे सुरक्षित मार्ग झारखंड हो गया. आए दिन दुमका के रास्ते शराब बिहार तक पहुचाया जा रहा है. समय-समय पर पुलिस की कार्यवाई भी होती है. शराब जब्त करते हुए तस्कर को जेल भी भेजा जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी तस्कर अपना तरीका बदल बदल कर शराब की तस्करी कर रहे है.
अवैध शराब लगा एक ऑटो किया जप्त
ताजा मामला दुमका जिले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रिंग रोड स्थित आंदीपुर गॉंव के समीप वाहन जांच के दौरान अवैध विदेशी शराब लोड एक ऑटो को जब्त किया. ऑटो पर एक लाख रुपए मूल्य की शराब छिपा कर बिहार के खगड़िया जिला के मानसी ले जाया जा रहा था. शराब छिपाने के लिए ऑटो को रिमॉडलिंग कर तहखाना बनाया गया था. इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम चंदन कुमार चौधरी और सुजीत कुमार है. दोनों मानसी का रहने वाला है. दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी.
रिपोर्ट. पंचम झा