दुमका(DUMKA): दुमका खनिज संपदा के अवैध खनन और परिवहन को लेकर दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया. सुबह से ही दुमका एसडीओ कौशल कुमार और एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी के सहयोग से चलाए गए. इस अभियान में बालू लोड एक ट्रेक्टर सहित कुल 6 वाहनों को जप्त किया गया. बता दें कि 4 माल वाहक वाहनों पर स्टोन चिप्स लोड है, जबकि एक पर बोल्डर लदा हुआ है. जानकारी के अनुसार यह सारे वाहन बगैर परिवहन चालान के खनिज संपदा का परिवहन किया जा रहा था. सभी वाहनों के चालक को हिरासत में लिया गया है.
6 वाहनों को किया गया जब्त
एसडीओ कौशल कुमार ने बताया कि अभियान के तहत कुल 18 वाहनोंग की जांच की गयी, जिसमें 6 वाहनों का कागजात अवैध पाया गया. साथ ही कुछ में ओवरलोडिंग भी है. सभी वाहन को जप्त कर थाना लाया गया है. उन्होंने बताया कि जिन वखदानों या स्टोन क्रशर से यह स्टोन चिप्स या बोल्डर लाए जा रहे थे, उन खदान मालिकों और क्रशर प्लांट मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में पत्थरों का अवैध उत्खनन और परिचालन नहीं होने दिया जाएगा. इसके खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स की करवाई लगातार की जा रही है.
रिपोर्ट. पंचम झा