दुमका (DUMKA) : दुमका पुलिस को लगातार सफलता मिल रही. गृह चोरी की घटना के उद्भेदन के बाद पुलिस ने छिनतई की घटना का उद्भेदन करते हुए 4 आरोपियों को देवघर के जसीडीह से गिरफ्तार किया है. समाहरणालय स्थित एसपी सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने इसकी जानकारी दी.
दरअसल 19 से 23 अक्टूबर को हंसडीहा में बाइक सवार आरोपियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहे एक वृद्ध दंपत्ति से 1 लाख 13 हजार 500 रुपये की छिनतई की थी. इस बाबत पीड़ित द्वारा हंसडीहा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. वरीय पदाधिकारी द्वारा काण्ड की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधानकर्ता को तकनिकी सहयोग से अविलम्ब काण्ड का उदभेदन करने का निर्देश दिये. जिसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुण्डी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर काण्ड का अनुसंधान किया जा रहा था. इसी क्रम में 2 दिसंबर 2023 को तकनिकी सहयोग एवं गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर जसीडीह रेलवे स्टेशन के बगल के एक घर पर छापामारी कर काण्ड में संलिप्त कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि अपराधकर्मी अपने अन्य सहयोगियों के साथ दुमका जिला के हँसडीहा, रामगढ़ जरमुण्डी थाना एवं गिरीडीह जिला के जमुआ एवं देवरी थाना क्षेत्र में अपराध कर चुके है.
आरोपियों के पास से 1 दिसंबर 2023 को गिरीडीह जिला अन्तर्गत देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार स्थित राधा कृष्ण ज्वेलर्स से लूटा गया चाँदी के आभूषण को काफी मात्रा में बरामद किया गया है. अभियुक्तों द्वारा काण्डों में प्रयोग किये गये दोनो मोटरसाईकिल सहित कुल ₹41000 नगद अभियुक्तों के निशानदेही पर बरामद किया गया है.
इन आरोपी को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों का नाम इन्द्र राव स्थायी पता ग्राम माथा साही सोरोदा थाना जिला राजस्व, उड़िसा, श्यामल कुमार बैरागी, तीला कॉलोनी पण्डुआ थाना पण्डुआ जिला हुगली, पश्चिम बंगाल, अंतेश राव, पंडुआ शेखपुकुर, थाना- पंडुआ, जिला- हुगली, पं० बंगाल एवं चंदन राव उर्फ अलु चन्दन राव उर्फ चन्दन नायक, स्थायी पता पुरबाकोटे, थाना कोराई, जिला जाजापुर उड़िसा वर्तमान ग्राम- पंडुआ शेखपुकुर, थाना- पंडुआ, जिला- हुगली पं० बंगाल एवं जनागड़ रोड प्रभाष नगर सिरमपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल है.
रिपोर्ट. पंचम झा