दुमका(DUMKA): दुमका के गांधी मैदान में 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक पलाश आजीविकोत्सव सरस मेला 2022 का आयोजन किया गया है. मेला का विधिवत उद्घाटन कल होगा. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री आलमगीर आलम शिरकत करेंगे. मेला को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. देश के कुल 18 राज्यों से लोगों ने यहां पहुंचकर अपना स्टॉल लगाया है. इतना ही नहीं झारखंड के विभिन्न जिलों से भी लोग यहां पहुंचे हैं और स्टॉल लगाए हुए हैं.
डेढ़ सौ से ज्यादा हस्त निर्मित सामग्री का लगाया गया स्टॉल
डेढ़ सौ से ज्यादा हस्त निर्मित सामग्री का स्टॉल लगाया गया है. सरस मेला का उद्देश्य दुमका और संथाल परगना प्रमंडल की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इस बाबत डीसी रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से जो प्रतिनिधि मेला में शिरकत कर रहे हैं उनके द्वारा हस्त निर्मित सामग्री की बिक्री होगी. यहां की महिलाओं को उन सामग्रियों को देखकर सीखने और समझने का मौका मिलेगा. 10 दिवसीय सरस मेला को लेकर जिला मुख्यालय के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मेला को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका