दुमका(DHANBAD): न्यायालय द्वारा नियोजन नीति रद्द किए जाने पर पूरे राज्य में उबाल है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में छात्रों ने सड़कों पर उतर कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. छात्र समन्वय समिति के बैनर तले काफी संख्या में छात्र एसपी कॉलेज के समीप एकत्रित हुए. जहां से जुलूस की शक्ल में टीनबाजार चौक पहुंचे. टीनबाजार चौक पर सीएम हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पुतला फूंका. छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र नेता ने इसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को दोषी करार दिया. उनका कहना है कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. छात्रों की मांग है कि विधानसभा के वर्तमान सत्र में सरकार नई नियोजन नीति पारित करें. अगर 23 दिसंबर तक नई नियोजन नीति घोषित नहीं होती है तो 24 दिसंबर को छात्र सड़कों पर उतर कर आर्थिक नाकेबंदी करेंगे और इसके जिम्मेदार सरकार होगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका