दुमका (DUMKA) : दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 3 महीने बाद बंद पड़े सर्जरी ऑपरेशन थिएटर को चालू कर दिया गया है. अब ओटी से संबंधित मरीजों का ऑपरेशन करने के लिए इंतजार करना नहीं पड़ेगा. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति ने बताया कि ओटी की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है.
क्यों बंद हुआ था सर्जरी ओटी
दरअसल, ऑपरेशन थिएटर के ऊपरी तल में चल रहे एचडीयू वार्ड से गंदा पानी का रिसाव होने के कारण सर्जरी ओटी को बंद किया गया था. एचडीयू और सर्जरी ओटी को मरम्मत कर दिया गया है. कल से ही एचडीयू वार्ड को चालू कर दिया गया है. आज से सर्जरी चालू किया जाएगा. एचडीयू वार्ड से गंदा पानी के रिसाव होने के कारण सर्जरी को बंद किया गया था.
मरीजों को होगी सुविधा
सर्जरी बंद हो जाने से मरीजों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इस दौरान कई गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भी रेफर किया गया. ओटी दुरुस्त हो जाने से मरीजों के सामने आशा की किरण जगी है. आर्थिक रूप से लाचार मरीजों को अब ऑपरेशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका