दुमका (DUMKA) : दुमका के बासुकीनाथ धाम में शिव पार्वती विवाह संपन्न हो गया. महाशिवरात्रि को लेकर शनिवार दिन भर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से गुलजार रहा. जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर एक लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया. इसके बाद शाम से शिव पार्वती विवाह की रश्में शुरू हुई. बाबा के प्रतीक स्वरूप त्रिशूल को पालकी में रख कर शिव बारात निकाली गई. विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी के साथ नगर भ्रमण कराया गया. उसके बाद मंदिर परिसर में शिव पार्वती विवाह संपन्न हो गया.
आगे की रश्म होगी पूरी
शिव पार्वती विवाह देखने काफी संख्या में लोग सुबह से ही बासुकीनाथ धाम में डेरा डाले हुए थे. सभी धर्मशाला और होटल श्रद्धालुओं से भरा था. रविवार शाम में मंदिर परिसर में मर्जाद की रश्म अदायगी की जाएगी.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका