दुमका(DUMKA): दुमका के बासुकीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी चल रहा है. मासव्यापी मेला में प्रतिदिन काफी संख्या में शिव भक्त देवघर के बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के बाद बासुकीनाथ पहुच कर फौजदारी बाबा पर जलार्पण करते हैं.
पुलिस ने शराब किया जप्त
बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय रहती है. मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेला क्षेत्र के दुकान, धर्मशाला और होटल में समय समय पर छापेमारी भी की जाती है. इसी कड़ी में शनिवार की रात एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने बासुकीनाथ बस पड़ाव स्थित एक चाय दुकान में छापेमारी की, जहां से काफी मात्रा में वीयर और विदेशी शराब की बॉटल जब्त किया गया.
शराब तस्करों में मचा हड़कंप
अवैध रूप से इसका भंडारण किया गया था. दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि लगभग 10 लीटर से अधिक विदेशी शराब और 24 लीटर बियर बरामद किया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट-पंचम झा