दुमका(DUMKA):2 फरवरी को झामुमो द्वारा झारखंड दिवस के रूप में मनाया जाता है. दुमका के गांधी मैदान में सभा होती है. शाम से शुरू होकर कार्यक्रम देर रात तक चलता है. इस वर्ष 45वां झारखंड दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है. कुछ घंटे बाद से दुमका की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ना शुरू हो जाएगा, लेकिन इस वर्ष कई मायनों में यह कार्यक्रम भिन्न होगा.शपथ ग्रहण के बाद सीएम के रूप में चम्पई सोरेन के इस कार्यक्रम में शिरकत करने की संभावना बढ़ गयी है.
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिली है
डीसी ए दोड्डे, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार सहित वरीय अधिकारी सभास्थल पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिली है.वहीं मंच पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति कार्यकर्ताओं को खलेगी. पार्टी सुप्रीमो शीबू सोरेन द्वारा पार्टी ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होती थी. प्रत्येक वर्ष मंच पर पार्टी के तमाम वर्तमान और पूर्व विधायक, सांसद, मंत्री और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहते थे. पल पल बदलते सूबे की सियासत के मद्देनजर मंचासीन होने वालों के नाम पर अभी संशय है.
अब बदले राजनीतिक हालात में लोगों की निगाहें दुमका पर टिकी है
वहीं जिस तरीके से झारखंड की राजनीति में सियासी हलचल मची है, अब बदले राजनीतिक हालात में लोगों की निगाहें दुमका पर टिकी है. जहां प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को झारखंड दिवस के रूप में मनाया जाता है. 2 फरवरी को लेकर दुमका में झामुमो की तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ आक्रोश भी नजर आ रही है.
रिपोर्ट-पंचम झा