दुमका(DUMKA):दुमका सांसद नलिन सोरेन ने शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले लगभग पांच करोड़ रुपए की राशि दो पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.इसमें शिकारीपाड़ा प्रखंड के घाट हरिपुर से कुरूमटांड़ के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण और शिकारीपाड़ा के सोनाढाब ग्राम से धर्मपुर गांव के बीच द्वारका नदी पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण का कार्य शामिल है.
पढें अपने सम्बोधन में सांसद नलिन सोरेन ने क्या कहा
इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार जनहित में काफी काम कर रही है.इसी कड़ी में इन दोनों पुल का निर्माण कार्य शामिल है.अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला. कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना को झारखंड में बंद कर दिया पर राज्य सरकार अबुआ आवास दे रही है.साथ ही साथ मंईयां सम्मान योजना और कई अन्य हितकारी योजना से लोगों को लाभान्वित कर रही है.
जेएमएम की सरकार आने पर विकास के मार्ग को प्रशस्त-नलिन सोरेन
नलिन सोरेन ने लोगों से आह्वान किया कि आनेवाले दिनों में आप फिर से महा गठबंधन की सरकार को लाइये और विकास के मार्ग को प्रशस्त करें. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सुनील मराण्डी, झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य अब्दुल सलाम अंसारी, झामुमो के प्रखण्ड अध्यक्ष चुंडा हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
रिपोर्ट-पंचम झा