दुमका (DUMKA): बुधवार को दुमका के समाहरणालय सभागार में श्रम विभाग की प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मंत्री संजय प्रसाद यादव एक्शन में नजर आए. समीक्षा के दौरान जामताड़ा जिला की प्रगति रिपोर्ट पर विभागीय मंत्री ने असंतोष जताया. बैठक के बाद दुमका परिषदन में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा की जामताड़ा के श्रम अधीक्षक शैलेंद्र शाह जो देवघर जिला के भी अतिरिक्त प्रभार में है, किसी भी सवाल का सटीक जवाब नहीं दे पाए. बगैर तैयारी के मंत्री की बैठक में शामिल हुए। जिले की प्रगति रिपोर्ट असंतोषजनक पाई गई, जिसको लेकर श्रम अधीक्षक को शॉकौज का आदेश दिया गया है साथ ही जांच का भी आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
उन्होंने कहा कि अन्य जिलों का रिपोर्ट भी संतोषप्रद नहीं कहा जा सकता. पहली बैठक थी, इसलिए एक मौका दिया गया है. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आप सरकार से जो रुपया लेते हैं वह रुपया जनता का है. जनहित में काम करें नहीं तो कुर्सी छोड़ दें ताकि काम करने वाले अधिकारी को कुर्सी पर बैठाया जा सके. काम नहीं करने वाले अधिकारियों को बक्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा