दुमका(DUMKA):शुक्रवार को कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह एक केस के सिलसिले में दुमका कोर्ट पहुंची. कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मंईयां सामान यात्रा के बहाने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
परिवर्तन यात्रा में खाली कुर्सी को भाषण सुनाया गया जबकि मंईयां सम्मान यात्रा में उमड़ रही है भीड़
मंत्री ने कहा कि एक तरफ भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा चलाया गया, जिसमें खाली कुर्सी को भाषण सुनाया गया.वही मंईयां सम्मान यात्रा में जहां भी जा रहे हैं बहुत उत्साहित होकर ग्रामीण आ रहे हैं. महिलाओं में काफी खुशी है की पहली बार उनकी आर्थिक सशक्तिकरण की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि हर चौक चौराहे पर प्यार और सम्मान मिल रहा है.इसके लिए उन्होंने आम जनता के प्रति आभार व्यक्त किया.
भाजपा झारखंड में कुछ जबकि जम्मू और काश्मीर में कुछ और कहती है
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में जब मंईयां सम्मान योजना शुरू हुई तो बीजेपी वाले कोर्ट में कैसे करवाते हैं, लेकिन जब जम्मू और कश्मीर में वोट मांगने जाते हैं तो वहां माँ सम्मान योजना की घोषणा करते हैं, या फिर बोलते हैं कि दो सिलेंडर देंगे वह भी ईद में देंगे.
केंद्र से बकाया राशि मिलने पर मंईयां सामान योजना की राशि होगी दुगुनी: मंत्री दीपिका
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हमारी सरकार महिलाओं को 15 सौ प्रति महीना दे रही है. कर्नाटक में भी महालक्ष्मी योजना के तहत 2 हजार दिया जा रहा है. उन्होंने भरोशा दिया कि झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड रुपैया केंद्र सरकार के पास बकाया है. न्यायालय से लड़कर ही सही जब वह राशि लेकर आएंगे तो मंईयां सम्मान योजना की राशि को दोगुना करेंगे.
महिलाओं के श्रम का आकलन है जरूरी
उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को रुपया मिल रहा है वह घरेलू महिला है.अपने बच्चे, परिवार और बुजुर्गों की देखरेख करती है। शिक्षित होने के बावजूद घर संभाल रही है.इन महिलाओं के श्रम का आकलन आज तक नहीं हुआ है.महिलाओं का योगदान सिर्फ परिवार ही नहीं एक अच्छा समाज, एक अच्छा देश कैसे बने इसके लिए होता है. इन प्रयासों को सराहने का प्रयास आज तक नहीं हुआ.ऐसी महिलाओं का आर्थिक आकलन अगर अब तक नहीं हुआ है तो अब जरूर होनी चाहिए.
रिपोर्ट-पंचम झा