दुमका(DUMKA):देश में INDIA गठबंधन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से समय समय पर बैठकें आयोजित की जाती है. लाख प्रयास के बाबजूद अभी तक INDIA गठबंधन का स्वरूप और एजेंडा फाइनल नहीं हो पाया है. अक्सर किसी ना किसी घटक दल के नेता की नाराजगी की खबरें अंदरखाने आती रहती है. इसके बाबजूद जिला स्तर पर INDIA गठबंधन को मजबूत दिखाने का प्रयास किया जाता है.इसी कड़ी में गुरुवार को दुमका परिसदन में INDIA गठबंधन की बैठक सम्पन्न हुई. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से कॉग्रेस के दुमका जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंसी, राजद के जिला अध्यक्ष प्रमोद पंडित, सीपीएम के अखिलेश कुमार झा उपस्थित थे.
विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को धरना प्रदर्शन का निर्णय
वहीं बैठक मे मुख्य रूप से केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को वीर कुंवर सिंह चौक पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जन समस्याओ से अमजनों का ध्यान भटकना चाहती है.केंद्र सरकार पूजीपतियों के इशारे पर काम क़र रही है.
आज देश का मंदिर संसद भवन बीजेपी के शासन मे सुरक्षित नहीं रहा- कांग्रेस जिला अध्यक्ष
बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंसी ने कहा कि आज देश का मंदिर संसद भवन बीजेपी के शासन मे सुरक्षित नहीं रहा.वहीं बीजेपी सांसद द्वारा निर्गत विजिटर पास पर संसद भवन में असमजिक तत्व हमला करने की कोशिश की गई. इन सब मुद्दो को सदन मे उठने पर INDIA गठबंधन के सांसदों को सदन से निलंबित किया जा रहा है. मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की गरिमा गिराने का जो प्रयास किया जा रहा है. इसे विपक्ष कभी बर्दास्त नही करेंगी. इसी सब मुद्दो को लेकर गठबंधन के कर्यकर्ता सडक से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे.
बैठक में ये सभी लोग रहे मौजूद
इस बैठक मे जेएमएम के नगर अध्यक्ष रवि यादव जिला कॉग्रेस महासचिव संजीत सिंह, महबूब आलम, कॉग्रेस के नगर अध्यक्ष अली इमाम टिंकू, सीपीएम के सुभाष हेम्ब्रम, देबी सिंह पहड़िया जेएमएम के सुमंत कुमार यादव, पराक्रम शर्मा, सहनबाज आंसरी, कार्तिक दास, गौरव झा, शान राजपूत, आदित्य, अरुण कुमार, अमित सिंह, संतोष सिंह, दशरथ मंडल, रुपेश सिंह, मो महबूब, रवि वर्मा, सुज्जवल कुमार सेन, दीपक पासवन, कंचन यादव, संतोष कुमार शामिल थे .
रिपोर्ट-पंचम झा