दुमका (DUMKA): इन दिनों गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के सिनपुर गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे तो The News Post इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन बताया जा रहा है कि पहचान छुपाकर 4 शादियां करने वाले युवक की सच्चाई उजागर होने के बाद उग्र ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. कहा जा रहा है कि चार शादी कर चुका एक शख्स खुद को कुंवारा बताकर एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया और झूठी पहचान देकर निकाह भी कर लिया. यह खबर उसकी एक पत्नी को मिली तो मामला खुलकर सामने आ गया.
दूसरी पत्नी को मिली पति की चौथी शादी की जानकारी तो मच गया बबाल
घटना गोड्डा जिला के महागामा थाना क्षेत्र के सिनपुर गांव की है, जहां हनवारा थाना क्षेत्र के अंजना गांव का रहने वाला एक युवक कई महिलाओं को धोखा देकर शादी करता रहा. दूसरी पत्नी ने जब गांव में पहुंचकर हकीकत बताई, तो लोगों में आक्रोश फैल गया और युवक की जमकर पिटाई कर दी.
दूसरी पत्नी ने पति पर लगाई कई आरोप
दूसरी पत्नी ने बताया कि इसने अब तक चार शादियां की है. युवक ने पहली शादी बसंतराय थाना क्षेत्र के जमनीकोला गांव में की थी, फिर 2013 में उससे शादी की, जिससे एक बेटा और एक बेटी हैं. इसके बाद उसने गांव की ही एक लड़की से निकाह किया, फिर तलाक दे दिया. फिर दोबारा उससे शादी की और कुछ समय तक गुजरात में रखा.महिला का आरोप है कि उसका पति नशे का आदी है और आए दिन मारपीट करता है.
युवक की हकीकत जान ग्रामीण हुए उग्र
ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने पूरे गांव को धोखा दिया. हर बार किसी और से शादी करके नई कहानी बना लेता है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस ने आरोपी युवक को लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. वहीं आरोपी का कहना है कि उसने पहली पत्नी को पहले ही तलाक दे दिया था. अब अपनी मर्जी से शादी कर सकता हूं.
रिपोर्ट: पंचम झा