दुमका(DUMKA): झारखंड की उप राजधानी दुमका में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल है. सभी घायलों का इलाज दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
पहली घटना मसालिया थाना क्षेत्र की
पहली घटना मसालिया थाना क्षेत्र के गोलबंधा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने कामदेव सिंह नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि मानदेव सिंह का इलाज चल रहा है. दोनों मसालिया थाना क्षेत्र के गुमरो गांव के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची और परिजनों को सांत्वना दिया.
दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की
दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गिद्धनी पहाड़ी गांव के समीप घटी. जहां एक ट्रैक्टर ने टोटो में टक्कर मार दी. इस घटना में टोटो सवार दो महिला तथा दो पुरुष घायल हो गए. सभी घायलों को पीसीआर वैन के माध्यम से फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां चारों का इलाज चल रहा है. घायलों में विवेक कुमार तथा ममता देवी गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं छोटू कुमार और गीता देवी दुमका के हरनाकुंडी मोहल्ला के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार छोटू के भाई रमेश की शादी 23 फरवरी को संपन्न हुई. शादी समारोह में भाग लेने विवेक और ममता देवी पोड़ैयाहाट से दुमका पहुंची थी. आज सभी टोटो से गिधनी पहाड़ी गांव किसी परिचित के यहां जा रहे थे कि रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए.
तीसरी घटना जामा थाना क्षेत्र की
वहीं तीसरी घटना जामा थाना क्षेत्र के लकड़ा मोड़ के समीप की है. जहां एक स्कूटी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी चला रही सलोनी हेंब्रम नामक महिला घायल हो गई. एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. एक साथ इतनी संख्या में घायल के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुचने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका