दुमका(DUMKA): दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव के समीप सड़क दुर्घटना में कल देर रात एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसके बाद सुबह से ही ग्रामीणों ने गुस्से में सड़क जाम कर दिया और पानी के टैंकर को आग लगा दिया गया. फिलहाल मुफ्पसिल थाना की पुलिस पूरे मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
उग्र ग्रामिणों ने पानी टैंकर में लगाई आग
बता दें कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नावाडीह गाँव के रहने वाले लालू राय नाम का व्यक्ति कल देर रात आसनसोल गाँव से नावाडीह गांव अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान आसनसोल गाँव के समीप सड़क निर्माण के लिए रखे बोल्डर से टकरा गये और गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा उन्हों घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति के मौत के बाद गुसाये ग्रामीण ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. और सड़क किनारे रखे कंस्ट्रक्शन कंपनी के पानी के टैंकर को आग के हवाले कर दिया.
ग्रामिणों को समझाने में जुटा प्रशासन
घटना स्थल पर पहुँचे जिला परिषद उपाध्यक्ष, एसडीपीओ और मुफ्फसिल थाना पुलिस उग्र ग्रामीण को समझाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उग्र ग्रामिण मुआवजे की मांग को लेकर अडिग है.
रिपोर्ट. पंचम झा