दुमका (DUMKA) : झारखंड की उपराजधानी दुमका के 22 परीक्षा केंद्रों पर झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शुरू हो चुकी है. सभी केन्द्रों की कुल 7572 अभ्यर्थियों की क्षमता है. केंद्र के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट - सह - केन्द्र पर्यवेक्षक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड एवं गस्ती दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
200 मीटर के दायरे में लागू की गई धारा 144
बता दें कि परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है. केन्द्र पर सीसीटीवी एवं जैमर का अधिष्ठापन किया गया है. परीक्षार्थियों को मोबाईल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच सहित किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर सघन तलासी ली गयी. सहयोग के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.जिला प्रशासन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा कराने हेतु प्रतिबद्ध है. एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी सहित वरीय अधिकारी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. एसडीओ ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार का अनुचित साधन का उपयोग प्रकाश में आने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरूद्ध झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं निवारण के उपाय) अधिनियम, 2023 की धारा 12 से 16 के तहत् दण्ड अधिरोपित करने की कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त चल रही है.
रिपोर्ट. पंचम झा