दुमका (DUMKA): जमालपुर से हावड़ा जाने वाली कविगुरू एक्सप्रेस से भागलपुर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दुमका रेलवे स्टेशन पर सोमवार को दो युवकों के पास से करीब 25 लाख रुपया जब्त किया है. यह रुपया जीएसटी बचाने के लिए कैश लेकर जाने की बात कही जा रही है. करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद भी हंसडीहा के रहने वाले दोनों युवक रुपयों का हिसाब किताब नहीं दे सका. आयकर विभाग की टीम ने सारा रुपया जब्त कर रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार हंसडीहा के दो युवक 25 लाख रुपया लेकर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए. ट्रेन में पहले से चल रहे भागलपुर रेलवे सुरक्षा के बल के जवान भी यात्री के सामान की जांच कर रहे थे. बारापलासी के पास पुलिस वालों ने बीच की सीट पर बैठे दो युवकों से पूछताछ की तो बताया कि हावड़ा जा रहे हैं. पुलिस को उनकी बातों पर शक हुआ. जब उनके बैग की तलाशी ली तो उसमें 25 लाख रुपया निकला. पुलिस ने सारा रुपया कब्जे में लेकर दोनों यात्रियों को दुमका रेलवे स्टेशन पर उतार लिया. यहां पर भागलपुर के जवानों ने दोनों से पूछताछ की. आरोपी ने स्वीकार किया कि जीएसटी बचाने के लिए कैश लेकर जा रहे थे. यह रुपया कोलकाता के एक सर्राफा व्यापारी को देना था. दाेनों ने अपनी गलती स्वीकार की.
जवानों से सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जब्त रुपयों की गिनाती कराई. टीम ने दोनों से रुपयों से संबंधी कागजात भी मांगे. कागजात नहीं दिखाने पर सारा रुपया जब्त कर रेलवे सुरक्षा बल के थाना को सुपुर्द कर दिया गया. पहले तो जीआरपी के अधिकारी रुपयों की बरामदगी से साफ इनकार करते रहे. बाद में कहा कि अभी दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा