दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी - हरिपुर मार्ग स्थित बांस पहाड़ी गांव के पास वन विभाग और शिकारीपाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध लकड़ी लड़े एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. लकड़ी पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था. जब्त ट्रैक्टर भी पश्चिम बंगाल का ही है.
लकड़ी बंगाल भेजने की मिली थी सूचना
जानकारी के अनुसार दुमका डीएफओ सात्विक को गुप्त सूचना मिली कि लकड़ी माफिया ट्रैक्टर में लकड़ी लोड कर बंगाल ले जाने की फिराक में है . सूचना के आधार पर वन विभाग और पुलिस ने कार्रवाई की. बुधवार की रात की इस करवाई में अंधेरे का फायदा उठाते हुए लकड़ी माफिया और चालक भागने में सफल रहा. पुलिस और वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध पेड़ कटाई करने वालों में हड़कंप है.
प्रशासन नाकाम
दरअसल, शिकारीपाड़ा प्रखंड से लकड़ी, स्टोन चिप्स और कोयला के अवैध खनन और परिवहन का मामला समय समय पर सामने आता है. प्रशासन की लाख कोशिश के बाबजूद इस पर अंकुश नहीं लग पता है. कुछ दिनों के लिए अवैध कारोवार भले ही रुक जाए लेकिन उसके बाद फिर वही नजारा सामने आता है. माफिया का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि जब भी जिला टास्क फोर्स की कार्यवाई शुरू होती है तो ग्रामीणों को सामने कर दिया जाता है. खनन टास्क फोर्स की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ता है. हालात बिगड़ते देख कई बार प्रसासन को बैक फुट पर आना पड़ता है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका