धनबाद (DHANBAD) : तमिलनाडु में पत्नी के कथित प्रेमी की हत्या कर भागने वाले धनबाद के झरिया निवासी उपेंद्र धारी को जीआरपी ने धनबाद रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है. झरिया के बोरा गड़, शिव मंदिर के पास का वह रहने वाला है. तमिलनाडु में वह किसी ट्रेडिंग कंपनी में चालक का काम करता था. तमिलनाडु पुलिस की सूचना पर उपेंद्र धारी को एलेप्पी एक्सप्रेस में जाल बिछाकर कतरास से धनबाद रेलवे स्टेशन के बीच पकड़ा गया. धनबाद आरपीएफ को घटना की सूचना देकर आरोपी को गिरफ्तार करने में मदद मांगी गई थी.
अवैध संबंध के शव में की हत्या
बता दें कि उपेंद्र धारी को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध पास के रहने वाले पवन कुमार से था. पवन कुमार मूल रूप से बिहार के जमुई का रहने वाला था. फिलहाल वह डीएम कंपलेक्स फर्स्ट स्ट्रीट में रह रहा था. 19 फरवरी को उपेंद्र धारी और उसकी पत्नी में कहासुनी हो रही थी. इस बीच वहां पवन को देखकर उपेंद्र बिफर पड़ा. उसने धारदार हथियार से पवन पर हमला बोल दिया. अस्पताल ले जाने के क्रम में पवन की मौत हो गई. मृतक के भाई नीरज कुमार के बयान पर 20 फरवरी को तिरुपुर नॉर्थ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. उसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई. पुलिस को पता चला कि चेन्नई स्टेशन पर एलेपी एक्सप्रेस में सवार होकर धनबाद भाग रहा है. इधर, सूचना मिलने के बाद धनबाद में उसकी खोजबीन शुरू की गई. फोटो के आधार पर पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा. फोटो मिलान और जांच-पड़ताल के बाद उपेंद्र की पहचान हो गई. उसने अपना अपराध कबूल लिया. धनबाद पहुंचे तिरुपुर नार्थ क्राइम पुलिस थाने इंस्पेक्टर को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस रेलवे कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उपेंद्र को साथ लेकर तमिलनाडु चली गई है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+