दुमका (DUMKA) : दुमका में शुक्रवार की रात दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के वार्ड में मरीज का मोबाइल लेकर भाग रहे एक कथित चोर को हॉस्पिटल के गार्ड ने पकड़ लिया. दरअसल, एक मरीज के थैले से मोबाइल निकालते दूसरे मरीज ने देख लिया. शोर गुल सुनकर गार्ड ने कथित मोबाइल चोर को पकड़ लिया. इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी. नगर थाना की पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाना चली आयी. युवक की पहचान शिव पहाड़ निवासी संजीव मंडल के रूप में हुई.
चोर को थी मिर्गी की परेशानी
मोबाइल अस्पताल में मरीज का मोबाइल चोरी के आरोप में शुक्रवार की रात हिरासत में लिए संजीव मंडल की नगर थाना में हालत खराब हो गई. शनिवार की सुबह उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. कार्रवाई के लिए किसी तरह का आवेदन नहीं मिलने की वजह से उसे हाजत की बजाय चौकी में बैठने को कहा गया. अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को बताया कि युवक एक मरीज के झोला से उसका मोबाइल निकालकर भागने का प्रयास कर रहा था. दूसरे मरीज ने भागते देख शोर मचाया तो गार्ड आदि ने पकड़ लिया. रात भर थाना में रहने के बाद शनिवार की सुबह आठ बजे वह नगर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ धूप में बैठा था. अचानक कुर्सी से गिर गया और मुहं से झाग निकलने लगा. पुलिस ने उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर की सलाह दी. इस बीच युवक की मां और बहन अस्पताल पहुंची और पुलिस को बताया कि संजीव को मिर्गी का दौरा पड़ता है. नशा का भी सेवन करता है. आए दिन दौरा पड़ जाता है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि मरीज के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. युवक को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका