दुमका (DUMKA): शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जानते सभी हैं इसके बाबजूद लोग शराब का सेवन करते हैं. खुशी हो या हो गम, शराब पीने वालों को तो बस पीने का बहाना चाहिए. हद तो तब हो जाती है जब शादी के लिए घोड़ी पर सवार दूल्हे भी नशे में टल्ली होकर शादी के मंडप पर पहुंच जाते हैं और उसे इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
युवती ने शराबी दूल्हे से शादी करने से किया इंकार
रामगढ़ थाना क्षेत्र के बरमसिया पंचायत के टीटगो गांव में एक युवती ने शराबी दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. काफी देर तक मान मनौव्वल का दौर चला लेकिन युवती अपने निर्णय पर अडिग रही. उसके बाद दोनों पक्ष के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. बात बिगड़ता देख बाराती पक्ष के लोग अंधेरे का फायदा उठाकर रात में ही मौके से फरार हो गए. जबकि दूल्हे और उसके मामा को वधू पक्ष के लोगों ने बंधक बनाकर रख लिया. मामला रामगढ़ थाना पुलिस के संज्ञान में आने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने गांव पहुंचकर दूल्हा तथा उसके मामा को छुड़ाकर थाना लाया है.
दूल्हा और उसका मामा दोनों थाना में
जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के नौखेता पंचायत के आमजोला गांव निवासी भूमेश्वर राय के पुत्र छोटू राय की शादी टीटगो गांव के रामफल राय की पुत्री के साथ तय हुई थी. शादी में वधू पक्ष के तरफ से वर पक्ष को सामर्थ्य के अनुरूप दहेज भी दिया गया था.
बारात गांव में पहुंचने के बाद बाराती नाच गा रहे थे. दूल्हा भी बारातियों के साथ जमकर नाच रहा था. दरवाजे की रस्म के बाद जब अंदर महिलाएं दूल्हे की रस्म अदायगी कर रही थी तो दूल्हा शराब के नशे में मदहोश होने के कारण ठीक से बैठ नहीं पा रहा था. यही बात दुल्हन को नागवार गुजरी और उसने विवाह मंडप से उठकर शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हन पक्ष के लोग वर पक्ष से दहेज में दिए गए रुपए वापस करने के साथ अन्य खर्च की मांग कर रहे है. पुलिस दूल्हा और उसके मामा को थाना में रखा है. शनिवार को दोनों पक्ष के लोगों को थाना बुलाया गया है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
थाना प्रभारी शशिकांत साहू का कहना है कि अगर दोनों पक्षों के बीच समझौता होता है तो ठीक है नहीं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा