दुमका (DUMKA): सत्ता में वापसी के बाद हेमंत सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने को लेकर कटिबद्ध दिख रही है. सीएम ने हर मंत्री को अपने अपने विभाग में बेहतर परिणाम के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है. जिसे मूर्त रूप देने की दिशा में कार्य योजना बनाई जा रही है. सरकार विपक्षी पार्टी को बोलने का मौका देने के मूड में नहीं है.
युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में श्रम विभाग की भूमिका है अहम
हेमंत सोरेन के पहले कार्यकाल में सबसे ज्यादा हायतौबा युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के मुद्दे को लेकर मची थी. इस कार्य में श्रम विभाग की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. इसलिए इस बार शुरू से ही श्रम मंत्रालय सक्रिय हो गयी है. श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना को अमली जामा पहनाने का निर्देश दे रहे है. बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित श्रम विभाग की समीक्षा बैठक में एक तरफ जहां मंत्री का सख्त रूप देखने को मिला वहीं दूसरी ओर संताल परगना प्रमंडल में कई योजनाओं को मूर्त रूप देने पर चर्चा हुई.
संताल परगना में बढ़ेगा आईटीआई और कौशल विकास केंद्र: श्रम सचिव
श्रम विभाग के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि संताल परगना प्रमंडल फोकस क्षेत्र रहा है. सीएम हेमंत सोरेन की चाहत है कि ट्राइबल एरिया में कौशल विकास के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए. श्रम सचिव ने बताया कि संताल परगना प्रमंडल में अन्य क्षेत्रों के वनिस्पत आईटीआई कॉलेज और स्किल डेवलपमेन्ट सेंटर कम है. जिसे बढ़ाने पर चर्चा हुई.
गोड्डा में 100 बेड का ईएसआई हॉस्पिटल का शिलान्यास जल्द, हर जिला में खुलेगा डिस्पेंसरी
बीमित श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसकी समुचित व्यवस्था नहीं है. प्रमंडल में देवघर को छोड़ कर अन्य जिला में ईएसआई (Employee state Insurance) डिस्पेंसरी तक नहीं है. लेकिन जल्द ही सरकार गोड्डा में 100 बेड का ईएसआई हॉस्पिटल का शिलान्यास करने जा रही है. हर जिले में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने के लिए 50 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है.श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर सरकार संवेदनशील है.
मेन पावर की नहीं है कमी, श्रम विभाग में 500 से ज्यादा लोगों को मिला स्थायी रोजगार: मुकेश कुमार
मुकेश कुमार ने कहा कि स्किल डेवलोपमेन्ट सेंटर में मेगा क्लस्टर सेंटर खोला जाएगा ताकि इस क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से देश विदेश भेजा जाए. उन्होंने कहा कि बंद पड़े आईटीआई को जल्द चालू किया जाएगा. अब मेन पावर की कमी नहीं है. 500 से ज्यादा लोगों को श्रम विभाग में स्थायी रोजगार दिया गया है जो नियोजनालय में काम करेंगे और इनके माध्यम से बंद पड़े आईटीआई को खोलने के साथ साथ उसमें उसमे स्किल डेवलपमेंट सेंटर चलाए जाएंगे, ताकि आने वाले समय में संताल परगना से एम्प्लॉयमेंट और कौशल विकास के मामले में बेहतर प्रतिनिधित्व दिखाई पड़े.
कौशल विकास के तहत युवाओं को सिखाई जाएगी विदेशी भाषा, जल्द होगा एजेंसी का चयन
श्रम सचिव ने बताया कि फ्यूचरिस्टिक स्किल के ट्रेनिंग के लिए विभाग विदेशी भाषा सिखाने के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने जा रही है. इसके लिए नई एजेंसी का चयन किया जाएगा. ताकि वैसे देश जहाँ मेन पावर की कमी है वहां बेहतर अवसर के तौर पर औपचारिकता पूरी करते हुए भेजा जाएगा. इससे युवाओं को अच्छी धनराशि मिलेगी और उनके जीवन शैली में सुधार होगा.
आने वाले समय में देश से विदेश तक संताल परगना के युवाओं का बजेगा डंका!
कुल मिलाकर देखें तो श्रम सचिव ने संताल परगना प्रमंडल के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जो खाका तैयार किया है, अगर उसे अमली जामा पहना दिया जाए तो आज दिन दूर नहीं जब देश से लेकर विदेशों तक संताल परगना प्रमंडल के युवाओं का डंका बजेगा क्योंकि यहां के लोग काफी मेहनती होते है.
रिपोर्ट: पंचम झा