दुमका(DUMKA): गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे दुमका पहुंचे. व्यवहार न्यायालय में एमपी एमएलए के विशेष अदालत में दो मामलों में पेश हुए. मधुपुर उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दर्ज एक मामले में उन्हें जमानत मिल गयी. जबकि देवघर में वर्ष 2019 के विधान सभा चुनाव के दौरान दर्ज एक मामले में सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता की पेशी हुई. इस मामले में तीनों का बयान अदालत में दर्ज हुआ.
हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू:निशिकांत दुबे
अदालत से निकल कर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सोरेन परिवार और राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं जब कुछ भी बोलता हूं तो लोगों को बहुत बुरा लगता है. लेकिन सच्चाई यही है कि हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू है. विगत लगभग 4 वर्षो में एक भी दिन सरकार की धमक दिखाई नहीं दी. शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन और सीता सोरेन का एक भी कार्य बता दें जो इन लोगों ने दुमका के लिए किया हो. जब दुमका के लिए काम ही नहीं करना है तो उस सरकार के बारे में क्या बात करना है. मेरा मानना है कि सरकार किसी तरह कोरामिन पर टिकी है. जिस दिन ऑक्सीजन का पाइप निकल जायेगा उसी दिन यह सरकार चली जायेगी.
विपक्षी एकता बैठक पर भी साधा निशाना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विपक्षी एकता का प्रयास और आगामी लोक सभा चुनाव में उसके परिणाम के बाबत सवाल पूछे जाने पर सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपोजीशन ऑफ द लीडर का दर्जा नहीं मिला है. 40 से 50 सीटों पर कांग्रेस सीमिट जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत ज्यादा अपनी ताकत लगा देंगे फिर भी 4 से 5 सीटों पर सिमट जाएंगे. लालू यादव, शरद पवार, उमर अब्दुल्ला सहित ऐसी पार्टियां दो चार सीटों पर ही सिमट जाएगी. आखिर किसलिए ये गठबंधन करना चाह रहे हैं. यह भ्रष्टाचारियों का कुनबा बन रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री ने लूट की छूट नहीं दी है. इसलिए जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, एक गठबंधन बनाकर प्रधानमंत्री को हटाकर केवल लूट और खसोट करना चाहती है. लेकिन जनता सब जानती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 9 वर्षों में जो देश में स्थिरता आई है, देश से लेकर विदेशी सरजमीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम गौरवान्वित किया है. जनता इन तमाम बिंदुओं को जान रही है. जनता उनके साथ है. भ्रष्टाचार का यह कुनबा समय आने पर धराशाई हो जाएगा.
रिपोर्ट: पंचम झा