दुमका (DUMKA) : कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ धाम स्थित शिवगंगा सरोवर में गंगा महाआरती का आयोजन हुआ. इस महाआरती का आयोजन भागलपुर से आए विश्वनाथ सेवा समिति के तरफ से हर साल किया जाता है. इस महाआरती का आयोजन पिछले 9 सालों से किया जा रहा है.
श्रद्धालुओं ने गंगाकिनारे जलाए गए 51 सौ दीये
भागलपुर से आए सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि महाआरती का आयोजन सुख-समृद्धि और पूरे विश्व की मंगल कामना के लिए किया जाता है. बता दें कि महाआरती के मौके पर श्रद्धालुओं ने शिवगंगा के चारों ओर 51 सौ दीये प्रज्वलित किया. जिसके बाद बड़ी ही भव्यता के साथ इस महाआरती को किया किया गया. इस अवसर पर पुरोहित नवल ठाकुर ने कहा कि दीये की ज्योत हमारे मन में मौजूद सभी नकारात्मक उर्जाओं का नाश कर जीवन को उजाले से भर देती हैं. इसलिए दीये को प्रज्वलित कर गंगा महाआरती का आयोजन होता है. गंगा आरती को बासुकीनाथ के पंडा मुन्ना गोस्वामी और उनके सहयोगी पुरोहित नवल ठाकुर और बबलू ठाकुर द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार और माता गंगा के भजन के साथ संपन्न किया गया.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका