दुमका (DUMKA) : वन विभाग के कर्मियों पर हमला कर चाइनाट्रॉली छुड़ा ले जाने के मामले में पांच लकड़ी माफियाओं के खिलाफ दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वन विभाग के वनपाल जितेन्द्र कुमार सिंह के बयान पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लकड़ी माफिया कसमुद्दीन मियां, मंजूर अंसारी, केतू अंसारी, तबरेज अंसारी और उसमान अंसारी के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के अलावे वन विभाग की टीम के साथ मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी माफिया चाइना ट्रॉली को लेकर फरार हो गए है.
क्या है आरोप
आरोप यह है कि सोमवार को वन विभाग की टीम को पता चला था कि चाइना ट्रॉली में अवैध रुप से लकड़ी की कटाई कर पश्चिम बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जब अवैध लकड़ी से लोड चाइना ट्रॉली को लेकर कार्यालय की ओर जा रही थी तभी अचानक 5 लकड़ी माफियाओं ने लाठी-डंडे से वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. लकड़ी माफियाओं ने ट्रॉली से सभी लकड़ी को उतार दिया और चाइना ट्रॉली को लेकर फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने सभी की पहचान की और पांचों लकड़ी माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकी करायी. चाइना ट्रॉली में सागवान के 9 पीस लकड़ी लदा था. सभी को पश्चिम बंगाल में बेचने की तैयारी की गई थी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका