दुमका(DUMKA):वैसे तो वर्ष 2023 में छोटी बड़ी कई आपराधिक वारदातें हुई, लेकिन साल के जाते जाते अपराधियों ने झारखंड की उप राजधानी दुमका में बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष कड़ी चुनौती पेश की है.शनिवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने शहर के कुम्हारपाडा स्थित रानी बागान में गोली मारकर सनोज कुमार सेन की हत्या कर दी. गोली रात के 10 बजे के करीब मारी गयी, जब सनोज बाइक से अपने घर जा रहा था. घर से ठीक पहले घात लगाकर बैठे अपराधियों ने सनोज के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई.
सनोज पर की गई थी 5 राउंड फायरिंग
वहीं जानकारी के मुताबिक 5 गोली सनोज को लगी है. जिसको गंभीर अवस्था मे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार दल बल के साथ देर रात घटना स्थल पर पहुंचे. रात के अंधेरे में सीसीटीवी फुटेज के सहारे घंटो अनुसंधान चलता रहा. वैसे तो इस मामले में फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्रों की माने तो 3 संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सभी इस घटना पर दुख जताते नजर आए.डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार अस्पताल से मामले की विस्तृत जानकारी लेने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है. घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है.
पूर्व मंत्री डॉ लुइस मरांडी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं
वहीं घटना को लेकर बस पड़ाव में बस ऑनर एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक के बाद एक ज्ञापन एसपी को सौंपा जाएगा. फिलहाल इतनी बड़ी घटना पर ना तो पुलिस कुछ बोलने के लिए तैयार है, और ना ही एसोसिएशन. परिजनों का कहना है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पूर्वमंत्री डॉ लुइस मरांडी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचीं परिजनों से घटना की जानकारी ली. घटना पर दुख जताया और परिजनों को सांत्वना दिया.
हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हुआ
सवाल उठता है कि हत्या हुई है तो जरूर कोई ना कोई वजह रही होगी. खुलासा तब होगा जब अपराधी पुलिस गिरफ्त में आएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. आज नहीं तो कल अपराधी सलाखों के पीछे होगा, लेकिन इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि सुनियोजित ढंग से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.जिस तरह पिस्टल से 5 गोलियां दागी गयी और सभी गोली गर्दन और सिर में मारी गयी उससे तो यही लगता है कि अपराधी हर हाल में हत्या करना चाहता था जिसमें वो सफल रहा.
रिपोर्ट-पंचम झा