दुमका(DUMKA):विदेशी महिला के साथ दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में घटित सामुहिक दुष्कर्म की घटना तूल पकड़ने लगी है. घटना के विरोध में रविवार को छात्र समन्वय समिति द्वारा एसपी कॉलेज के सामने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का पुतला दहन किया गया.काफी संख्या में छात्र एसपी कॉलेज के समक्ष एकत्रित हुए. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और सीएम चंपई सोरेन का पुतला दहन किया गया.
छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है
वहीं छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. स्पेनिश दंपति के साथ दुमका में दरिंदगी की गई.महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया, जबकि दंपति को बेरहमी से पीटा गया और छिनतई भी की गई.यह शर्मनाक घटना है. झारखंड ही नहीं विदेशों में भारत का नाम बदनाम हुआ है. झारखंड सरकार को इस घटना पर शर्म आनी चाहिए.उन्होंने कहा कि 6 महीने के अंदर हंसडीहा थाना क्षेत्र में इस तरह की तीन बड़ी घटनाएं घटी है लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं.कहा कि आज सीएम चंपई सोरेन का पुतला दहन किया गया है और इस माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि इस घटनाक्रम में जितने भी पदाधिकारी की लापरवाही सामने आ रही है उन तमाम पदाधिकारी को बर्खास्त किया जाए. विदेशी महिला को न्याय दिलाने के लिए तमाम दरिंदों को फांसी के फंदे पर चढ़ाया जाए ताकि विदेशों तक एक अच्छा मैसेज जा सके.
पीड़िता को दुमका कोर्ट लाया गया जहां 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया गया
आपको बताये कि बाइक से विश्व भ्रमण पर निकले स्पेन की एक दंपति शुक्रवार की रात दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र में टेंट लगाकर रात्रि विश्राम कर रहे थे. इसी बीच 7 की संख्या में दरिंदों ने टेंट पर हमला बोला और महिला को टेंट से बाहर निकाल कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की देर रात इस घटना की जानकारी शासन और प्रशासन को मिलीजानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपियों को रविवार को दुमका कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीड़िता को दुमका कोर्ट लाया गया जहां 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया गया.
रिपोर्ट-पंचम झा