दुमका(DUMKA): दुमका जिला के जरमुंडी थाना के कुशमाहा चिकनिया गांव के पास एक स्कोर्पियो सहित चालक की जलकर मौत हो गयी थी. घटना बुधवार देर रात की है. गुरुवार की सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए शुक्रवार को फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम के द्वारा जले हुए वाहन एवं चालक के अवशेष की गहन छानबीन की गई और घटनास्थल से सुराग एकत्रित किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बीती रात घटनास्थल पर पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया था. इस दौरान लोगों ने घटना की फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की मांग की थी. उसके बाद आज शुक्रवार को फोरेंसिक टीम स्थल पर पहुचीं.
यहां बता दें कि बीते 22 मई की रात्रि दुमका देवघर मुख्य मार्ग पर कुशमाहा चिकनिया और चंदना गांव के बीच कच्ची सड़क पर चंदना गांव निवासी स्कार्पियो चालक मोहन दास की मौत स्कॉर्पियो के अंदर जलकर हो गई थी. स्कार्पियो भी पूरी तरह जलकर राख हो गया था. घटना के बाद परिजनों ने अज्ञात द्वारा हत्या कर शव को स्कॉर्पियो के अंदर रखकर बाहर से आग लगा दिए जाने का आरोप लगाया था. मामले को लेकर पुलिस भी गंभीर है और घटना की गहन छानबीन कर रही है. पुलिस हत्या या अन्य कारणो से हुई अगलगी की इस घटना की तह तक पहुंच कर मामले के पटाक्षेप में जुटी है.
रिपोर्ट: पंचम झा