दुमका (DUMKA) : दीपावली का त्यौहार आने वाला है. दीपावली में हर शहर हर गली मोहल्ले में में लोग जम कर आतिशबाजी करते हैं. जगह जगह पटाखों की दुकानें सजती है. वहीं हाल के कुछ वर्षों से दुमका जिला प्रशासन के आदेश पर पटाखा विक्रेता यज्ञ मैदान में अपनी दुकानें लगाते आ रहे हैं. लेकिन इस वर्ष प्रसासन द्वारा यज्ञ मैदान के बजाय आउटडोर स्टेडियम में दुकानें लगाने की बात कही जा रही थी. इससे पटाखा विक्रेताओं में नाराजगी देखी जा रही थी.
एसडीओ से मिलकर सौपा गया ज्ञापन
सोमवार को झामुमो नगर अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में पटाखा विक्रेता समाहरणालय पहुच कर एसडीओ से मिलकर ज्ञापन सौपा है. ज्ञापन के अनुरूप पूर्व की भांति यज्ञ मैदान में ही दुकानें लगाने का अनुरोध किया गया. इसे लेकर एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि यज्ञ मैदान में तमाम निर्देशों का पालन करते हुए दुकानों की संख्या निर्धारित की जाएगी. दो दुकानों के बीच की दूरी निर्धारित मानकों के अनुरूप होगा.
पटाखा बिक्री करने पर सख्त कार्यवाई
पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर यज्ञ मैदान में विक्रेताओं के लिए जगह आवंटित किया जाएगा. अगर निर्धारित दुकानों से ज्यादा आवेदन आता है तो उस स्थिति में शेष दुकानदारों के लिए आउटडोर स्टेडियम में दुकान लगाने के लिए जगह आवंटित किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा निर्धारित स्थल से अलग पटाखा बिक्री करने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी. अगले वर्ष से पटाखा बिक्री के लिए आउटडोर स्टेडियम निर्धारित होगा इसके लिए सभी विक्रेता अभी से अपने आप को तैयार कर लें। एसडीओ के आश्वासन के बाद पटाखा विक्रेताओं ने राहत की सांस ली.
रिपोर्ट: पंचम झा