दुमका(DUMKA):दुमका रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक सिर कटी लाश देख कर नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो नजारा देख कर दंग रह गयी.घटना स्थल से सिर गायब था.मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार मौके पर पहुंचे.प्रथम दृष्टया उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान की बात कही. उस वक्त शव की पहचान नहीं हो पायी.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.सिर कटी लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
सिर कटी लाश की हुई पहचान
इसी बीच घटना स्थल का फोटो वायरल होने लगा.वायरल फ़ोटो में वस्त्र के आधार पर सिर कटी लाश की पहचान हुई.मृतक 21 वर्षीय आकाश मंडल दुधानी के नाग मंदिर मोहल्ले का रहने वाला था.मृतक के भाई ने जब मृतक की शर्ट देखी तो भाई के रूप में पहचान की. दोपहर घर के लोग अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की. प्लंबर का काम करने वाले पिता विजय मंडल का कहना था कि मंझला बेटा आशीष तीन साल से मानसिक रोग से ग्रस्त था. कई जगह इलाज कराने के बाद ठीक नहीं हुआ.एक साल से रांची के कांके में इलाज चल रहा था. गुरूवार को कांके में दिखाने के बाद शाम करीब सात बजे घर लौटे. रात में बेटा खाना खाकर सो गया. सुबह करीब साढ़े चार बजे बेटे ने कहा कि टहलने जा रहा है, इसके बाद वापस नहीं आया.
मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक
मृतक के पिता ने कहा कि बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं है. वह अक्सर घर से भाग जाता था.कई बार ट्रेन से भागलपुर तो कभी हंसडीहा चला जाता.इसमें किसी का दोष नहीं है.पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.रेलवे विभाग से नगर थाना में आए एएसआइ सह आइओ जमादार मुंडा की माने तो कई बार ऐसा होता है कि शव का कुछ हिस्सा पहिया में फंसकर दूर तक चला जाता है, हो सकता है कि आशीष का सिर भी इसी तरह से दूर चला गया हो. सिर की तलाश की जाएगी.
रिपोर्ट-पंचम झा